College At a Glance
Introduction
शासकीय महाविद्यालय सनावल जिसकी स्थापना 29.04.2011 को तीन सकाय कला, वाणिज्य के साथ हुई थी तब प्रथम सत्र में ही 75 विद्यार्थियों ने इस महाविद्यालय में केवल दो सकायम 58 एवं 17 की संख्या में प्रवेश लिया था जो सत्र 2014-15 में बढ कर तीन संकाय में क्रमशः कला में 104, विज्ञान में 55 तथा वाणिज्य में 17 हो गया । सत्र 2014-15 में दस महाविद्यालय को स्वाध्यायी छात्रों के लिये भी परीक्षा केन्द्र का दायित्व मिला | इससे महाविद्यालय के दर्ज संख्या में वृद्धि हई । सत्र 2017-18 में नियमित छात्रों की संख्या 337 हो गई और मुख्य परीक्षा 2018 में नियमित स्वाध्यायी तथा शासकीय महाविद्यालय रामचन्द्रपुर के छात्रों को मिलाकर इस परीक्षा केन्द्र में 800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए | आज महाविद्यालय के पस 100 सीट का एक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हैं स्वयं के सुविधायुक्त नवीन भवन में महाविद्यालय संचालित है | छात्रों के लिये वाटर 'प्यूरीफायर व वाटर कूलर, प्रसाधन, फर्नीचर, ग्रंथालय में पुस्तकें व खेल सामग्री भी उपलब्ध है | अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिये बुक बैंक योजना है | महाविद्यालय शहर की मुख्य आबादी से हटकर -पर्वतीय क्षेत्र में शांत वातावरण में स्थित है जो सनावल-रामचन्द्रपुर मुख्य मार्ग पर 300 मीटर अंदर स्थित है तथा महाविद्यालय तक डामरीकृत सड़क निर्मित है । भवन के बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य चल रहा है, सामने दो गेट भी लग चुके हैं | स्टाफ क्वार्टर (कर्मचारी आवास) निर्माण का कार्य भी कैम्पस में प्रारंभ हो गया है | सायकल स्टैण्ड की सुविधा उपलब्ध है । स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे गये है | महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति अस्तित्व में है |

उम्मीद है कि सबके सहयोग से महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर होगा तथा छात्रों को बुनियादी सुविधाओं सहित अच्छी शिक्षा उपलब्ध करा पाने में सक्षम हो सकेगा |

आइये हम सब मिलकर ऐसा संकल्प लें कि इस महाविद्यालय को आदर्श महाविद्यालय बनायेंगें ।